बुधवार, 27 मई 2020

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के 8 फीचर्स जो इसे बनाते हैं प्रीमियम स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के 8 फीचर्स जो इसे बनाते हैं प्रीमियम स्मार्टफोन

 this is from Samsung side
सैमसंग ने अपनी नोट सीरीज का विस्तार करते हुए गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस बाजार में पेश कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये और गैलेक्सी नोट 10 प्लस की 79,999 रुपये है। गैलेक्सी नोट 10 में जहां 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी, वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 512 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। गैलेक्सी नोट 10, पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 9 से काफी अलग है और एसपेन में भी सैमसंग ने कई फीचर्स जोड़े हैं। गैलेक्सी नोट 10 को लेकर कंपनी ने पॉकेट में डीएसएलआर कहा है। तो आइए जानते हैं गैलेक्सी नोट 10 के 8 खास फीचर्स के बारे में।
1. शानदार डिजाइन के साथ गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन
सैमसंग ने फोन की फिनिशिंग और डिजाइन को लेकर कोई समझौता नहीं किया है। दोनों फोन में आपको एज टू एज इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले को HDR10 प्लस सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी ने बेजल को लगभग खत्म ही कर दिया है। डिस्प्ले और बैक दोनों पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। ऐसे में इस फोन पर आसानी से खरोंच आने और डिस्प्ले के टूटने का खतरा नहीं है। बॉडी की फिनिशिंग को लेकर भी कंपनी ने काफी काम किया है। कंपनी ने इस बार पॉवर बटन को बायीं ओर दिया है। ऐसे में कई लोगों को थोड़ा अजीब लग सकता है। पॉवर बटन में ही कंपनी ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट बिक्सबी का सपोर्ट दिया है। गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस तीन कलर वेरियंट में मिलेंगे।
2. 2.7 गीगाहर्ट्ज का दमदार प्रोसेसर
सैमसंग ने नोट सीरीज के दोनों फोन में अपना 2.7 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर एक्सीनॉज 9825 प्रोसेसर दिया है जिसे 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है। 4जी नेटवर्क पर इसकी डाउनलोडिंग स्पीड 2 जीबीपीएस तक है। यह प्रोसेसर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 8के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें Mali-G76 MP12 ग्राफिक्स है।
3. डीएसएलआर जैसा कैमरा
गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। वहीं फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑग्युमेंट रियलिटी का भी सपोर्ट है। सैमसंग ने इस बार नोट सीरीज के साथ सबसे बड़ा प्रयोग करते हुए वीडियो मोड में बोकेह (बैकग्राउंड ब्लर) इफेक्ट दे दिया है। इसके लिए नोट 10 और नोट 10 प्लस के कैमरे में आपको लाइव फोकस वीडियो का बटन दिया गया जो कि रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ काम करता है। ऐसे में आप एक स्मार्टफोन से डीएसएलआर कैमरे की तरह बैकग्राउंड ब्लर करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। लाइव फोकस वीडियो में भी चार मोड्स दिए गए हैं। इस बार सैमसंग ने कैमरे के साथ अलग से एक नाइट मोड दिया है जो कि बिना फ्लैश रात में अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद करता है। कैमरे के साथ इंस्टाग्राम का भी सपोर्ट है। सैमसंग ने इस बार नोट 10 सीरीज के फोन के साथ इनबिल्ट वीडियो एडिटर दिया है।
4. बैटरी, फास्ट चार्जिंग और पावर शेयर
गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग दी गई है। दोनों फोन 45 वॉट तक की चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। महज 30 मिनट की चार्जिंग में फोन 60 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। गैलेक्सी नोट 10 में 3500mAH की और नोट 10 प्लस में 4300mAH की बैटरी है। इसके अलावा दोनों फोन में वायरलेस चार्जिंग भी है। साथ ही नोट 10 और नोट 10 प्लस में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा है जिसकी मदद से आप गैलेक्सी एस10, आईफोन XR जैसे फोन चार्ज कर सकते हैं। आप इन दोनों फोन के जरिए गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी स्मार्टवॉच को भी चार्ज कर सकते हैं।
5. गेमिंग के लिए दुनिया का सबसे पतला वेपर चेंबर
सैमसंग ने शानदार गेमिंग एक्सपेरियंस के लिए इस फोन में दुनिया का सबसे पतला वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया है जो गेमिंग के दौरान फोन को ऑप्टिमाइज करता है और गर्म नहीं होने देता है। कंपनी ने नोट 10 प्लस में 12 जीबी तक 
6. कमाल का एस पेन
सैमसंग ने इस बार अपने एस पेन पर काफी मेहनत की है। नोट 9 के एस पेन में जहां सेल्फी लेने तक का सपोर्ट था, वहीं अब नोट 10 सीरीज के एस पेन से आप फोटो क्लिक कर सकते हैं। फ्रंट और रियर कैमरा बदल सकते हैं। कैमरे में दिए गए सभी मोड्स को आप दूर बैठे एस पेन की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा एस पेन के जरिए यूट्यूब जैसे किसी वीडियो एप में वॉल्यूम भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसी तरह एस पेन कई तरह के गेस्चर कंट्रोल दिए गए हैं।
7. हैंडराइटिंग को टेक्स्ट में बदलें
गैलेक्सी नोट 10 सीरीज में कंपनी ने ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) का सपोर्ट दिया है जिसकी मदद से आप गैलेक्सी नोट एप में एस पेन से लिखे गए किसी शब्द को टेक्स्ट में बदल सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने ओसीआर में हिन्दी, मराठी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं का सपोर्ट दिया है।
8. सैमसंग डेक्स
गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के साथ भी अन्य फ्लैगशिप की तरह कंपनी ने अपने डेक्स का सपोर्ट दिया है जिसके जरिए आप एक साधारण केबल के जरिए अपने फोन को लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करके फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्शन के बाद आपके फोन का पूरा इंटरफेस कंप्यूटर पर आ जाएगा।buy now
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? | Aircraft's Maximum Altitude ? #aircraft

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है? मानव सभ्यता ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज हम उन विमानों को देख स...