सस्ता हुआ सैमसंग का धांसू फ्लैगशिप फोन, जानें नई कीमत
Edited By Ambuj Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 31 May 2020, 04:51 PM
सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S20 (Samsung Galaxy S20) की कीमत में कटौती की गई है। हालांकि यह कटौती भारतीय यूजर्स के लिए नहीं हैं। चीन में यह फोन अब 6699 युआन यानी लगभग 70,885 रुपये में मिल रहा है। चीन में यह फोन प्री-सेल ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की ऑफिशल सेल कल यानी 1 जून को है। यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जो कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 12MP के मेन कैमरा के साथ 64MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है।
शानदार हैं कैमरा फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S20 में ट्रिपल रियर कैमरा और बाकी दोनों में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। गैलेक्सी S20 में 64MP का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया जाता है। कैमरा में 3X का हाइब्रिड जूम और 30X का डिजिटल जूम मिलता है।
गैलेक्सी नोट 20 की लॉन्चिंग का सैमसंग के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 20 के बारे में भी लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। फैंस को इस फोन की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार है। गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। यह हाई क्वालिटी डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz होगा। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, यानी यह वाटर और डस्ट रेज़िस्टेंस होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Exynos 990 प्रोसेसर, 12 जीबी की रैम और 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 4,500mAh या इससे भी बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
Samsung Galaxy S20 स्पेसिफिकेशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें