घर से काम कर रहे प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक टैब लॉन्च किया है.
नई दिल्लीः घर से काम कर रहे प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक टैब लॉन्च किया है. इससे लोगों को कोरोना काल में काम करने में काफी सहूलियत मिलेगी. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत को भी काफी कम कर दिया है, ताकि लोग इसको आसानी से खरीद सकें.
कंपनी ने Galaxy Tab S6 Lite के दो वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस टैब के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 27999 रुपये तय कर रखी है. वहीं LTE मॉडल की कीमत कंपनी ने 31999 रुपये तय की है.
ये हैं फीचर्स
इस टैब में एलसीडी डिस्प्ले, ड्यूल स्पीकर्स और एंट्री लेवल प्रोसेसर है. टैब में 10.4 इंच की स्क्रीन है. टैब एस6 में केवल पीछे एक लेंस है और थोड़ा छोटा डिस्प्ले है. सीधे हाथ की तरफ पॉवर बटन और आवाज नियंत्रित करने के लिए बटन दिए हैं. इस टैब में सी टाइप की यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है. इसके साथ ही टॉप पर 3.5एमएम का हेडफोन सॉकेट दिया है.
ये टैब एंगोरा ब्लू, ऑक्सफोर्ड ग्रे और शिफॉन पिंक रंगों में उपलब्ध है. टैब के साथ एक S पेन भी दिया गया है, जो मैग्नेट के जरिए बैक पैनल से अटैच रहता है. हालांकि पैन के साथ ब्लूट्यूथ का ऑप्शन नहीं दिया गया है. गैलेक्सी टैब एस6 लाइट 7 एमएम का साइज है और इसका वजन 467 ग्राम है.
ये हैं स्पेसिफिकेशन
टैब में एमोलैड डिस्पले दिया गया है.
टैब में किसी तरह का फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है.
4जी कनेक्टिविटी मिलती है.
टैब में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिलती है.
टैब में 7040 mAh की बैटरी जो मध्यम प्रयोग पर 36 से 40 घंटे चल सकती है.
टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.

