मंगलवार, 25 अगस्त 2020

कम बजट वाले भी खरीद सकेंगे iPhone 12! जानिए क्या बदलाव करने जा रही Apple

कम बजट वाले भी खरीद सकेंगे iPhone 12! जानिए क्या बदलाव करने जा रही Apple

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 25 Aug 2020-1:09 pm,

कम बजट वाले भी खरीद सकेंगे iPhone 12! जानिए क्या बदलाव करने जा रही Apple
iPhone 12 mini 2021 में आने वाले iPhone 12 के अगले कई स्मार्टफोन (Smart phone) पर भी यह क्रम जारी रहेगा. इनके लिए भी एक सॉफ्ट बोर्ड डिजाइन (Design) को ही अपनाया जाएगा. जिससे iPhone 12 के बोर्ड की कीमत की तुलना में एक्स्ट्रा 30-40 प्रतिशत तक की कमी आएगी.

iPhone 12 नई दिल्ली: Apple अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 12 की कीमतों को कम रख सकती है. एप्पल (Apple) ग्राहकों के बीच बेस्ट फोन कम कीमत में उपलब्ध कराने की चुनौती से गुजर रही है. कंपनी बहुत जल्द बाजार में लॉन्च होने वाले iPhone 12  की कीमतों को कम रखने के लिए कुछ कॉम्पोनेंट्स में बदलाव कर सकती है. 

iPhone 12 Pro

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एप्पल नुकसान की भरपाई करने के लिए बैटरी बोर्ड जैसे कुछ मामूली चीजों की कॉस्ट में कटौती करने पर विचार कर रही है. एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, सब-6 गीगाहर्ट्ज 5जी टेक्नोलॉजी (5G Technology) को अपनाने से एप्पल की कॉस्ट में 5619.70 से 6368.99 रुपये तक का इजाफा हो रहा है. जबकि मिलीमीटर वेव टेक्नोलॉजी का खर्च 9366.16 से 10115.46 रुपये तक का बैठ रहा है. मैक रूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में इस इजाफे को देखते हुए कंपनी दूसरे किसी भी कम्पोनेंट पर लागत में कटौती करना चाह रही है.

iPhone 12 Pro Max

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि कंपनी iPhone 12 के लिए एक हाइब्रिड हार्ड और सॉफ्ट बैटरी बोर्ड (Soft Battery Board) पर बात चल रही है. जिसकी कीमत कथित तौर पर आईफोन 11 (iPhone 11) सीरीज में इस्तेमाल किए गए पार्ट्स से 40-50 प्रतिशत तक सस्ता पड़ेगा. कुओ का मानना है कि बैटरी बोर्ड में सप्लायर को कीमत में भारी कटौती देखने को मिल सकती है. क्योंकि कंपनी इस क्षेत्र में हल्के-फुल्के लेयर्स के साथ कुछ साधारण और छोटे डिजाइन पर विचार कर रही है. 
कुओ का कहना है कि साल 2021 में आने वाले आईफोन 12 के अगले कई स्मार्टफोन पर भी यह क्रम जारी रहेगा. इनके लिए भी एक सॉफ्ट बोर्ड डिजाइन को ही अपनाया जाएगा. जिससे  iPhone 12 के बोर्ड की कीमत की तुलना में एक्स्ट्रा 30-40 प्रतिशत तक की कमी आएगी.

बुधवार, 5 अगस्त 2020

Vodafone Idea ने लॉन्च किया 819 रुपये रीचार्ज प्लान, मिलेगा 168 जीबी डेटा



819 रुपये Vodafone प्रीपेड रीचार्ज प्लान को फिलहाल केवल दिल्ली सर्कल में उपलब्ध कराया जा रहा है और वोडाफोन ग्राहकों तक सीमित है। इसका मतलब है कि यह अभी तक अन्य सर्किलों और आइडिया सेल्युलर ग्राहकों को नहीं मिलेगा।

ख़ास बातें
  • Vodafone Idea का 819 रुपये रीचार्ज प्लान लॉन्च
  • 84 दिनों के लिए रोज़ाना मिलेगा 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और असीमित कॉलिंग
  • मौजूदा 699 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान के लगभग समान है नया रीचार्ज प्लान
Vodafone Idea ने लॉन्च किया 819 रुपये रीचार्ज प्लान, मिलेगा 168 जीबी डेटा
Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में नया 819 रुपये रीचार्ज पैक जोड़ा है। नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 मुफ्त एसएमएस मैसेज के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा मिलता है। 819 रुपये वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान काफी हद तक कंपनी के 699 रुपये प्लान के समान है। हालांकि, पहले लॉन्च किया गया 699 रुपये प्रीपेड प्लान Vodafone Idea के डबल डेटा ऑफर का एक हिस्सा है, जिसके तहत यह इसमें अतिरिक्त 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है।

Vodafone Idea साइट पर लिस्टिंग के अनुसार, 819 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान को फिलहाल केवल दिल्ली सर्कल में उपलब्ध कराया जा रहा है और वोडाफोन ग्राहकों तक सीमित है। इसका मतलब है कि यह अभी तक अन्य सर्किलों और आइडिया सेल्युलर ग्राहकों को नहीं मिलेगा।


819 रुपये वोडाफोन रीचार्ज प्लान में वोडाफोन प्ले और ZEE5 सेवाओं की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 84 दिनों के लिए 100 एसएमएस मिलेंगे। ये लाभ आपको 699 रुपये प्रीपेड प्लान में भी मिलेंगे, यहां तक कि इस प्लान में फिलहाल डबल डेटा ऑफर के तहत 4 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है।

 

हालांकि, जैसा कि टेलीकॉम पर फोकस करने वाले ब्लॉग OnlyTech द्वारा देखा गया है, वोडाफोन इंडिया के ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज माइक्रोसाइट पर एक लिस्टिंग से पता चलता है कि 819 रुपये प्लान एक साल की विस्तारित वारंटी के साथ आता है। इस बारे में और कोई जानकारी नहीं है कि यूज़र्स द्वारा इस वारंटी का उपयोग कैसे किया जाएगा और यह वारंटी यूज़र्स के मोबाइल फोन के लिए है या किसी अन्य प्रोडक्ट के लिए।

लेटेस्ट टेक न्यूज़स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? | Aircraft's Maximum Altitude ? #aircraft

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है? मानव सभ्यता ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज हम उन विमानों को देख स...