कम बजट वाले भी खरीद सकेंगे iPhone 12! जानिए क्या बदलाव करने जा रही Apple

iPhone 12 नई दिल्ली: Apple अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 12 की कीमतों को कम रख सकती है. एप्पल (Apple) ग्राहकों के बीच बेस्ट फोन कम कीमत में उपलब्ध कराने की चुनौती से गुजर रही है. कंपनी बहुत जल्द बाजार में लॉन्च होने वाले iPhone 12 की कीमतों को कम रखने के लिए कुछ कॉम्पोनेंट्स में बदलाव कर सकती है.
iPhone 12 Proप्राप्त जानकारी के मुताबिक एप्पल नुकसान की भरपाई करने के लिए बैटरी बोर्ड जैसे कुछ मामूली चीजों की कॉस्ट में कटौती करने पर विचार कर रही है. एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, सब-6 गीगाहर्ट्ज 5जी टेक्नोलॉजी (5G Technology) को अपनाने से एप्पल की कॉस्ट में 5619.70 से 6368.99 रुपये तक का इजाफा हो रहा है. जबकि मिलीमीटर वेव टेक्नोलॉजी का खर्च 9366.16 से 10115.46 रुपये तक का बैठ रहा है. मैक रूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में इस इजाफे को देखते हुए कंपनी दूसरे किसी भी कम्पोनेंट पर लागत में कटौती करना चाह रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें