Smartphone की इस दुनिया मे ढेरो नए device मार्केट में लॉन्च हो जाते हैं किसी में नया कैमरा होता है किसी में नया प्रोसेसर होता है किसी की डिजाइन बेहतरीन होती है तो किसी की बैटरी लाइफ धुआंधार Choice जितनी ज्यादा होती हैं कस्टमर का भी उतना ज्यादा फायदा होता है मगर कभी-कभी इतनी ज्यादा ऑप्शन होने की वजह से यह फैसला करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा मोबाइल फोन लिया जाए इसी फैसले को आसान बनाने के लिए।
हम एक गाइड बना रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपनी जरूरतों के मुताबिक बढ़िया वाला स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। बढ़िया वाला स्मार्टफोन खरीद सकेंगे Smartphone ka operating system
सबसे पहले तो आपको यह सुनना है कि Smart phone main aapko Android operating system chahie kya Android aapko apne phone per फोन पर ज्यादा कंट्रोल देता है मगर सिक्योरिटी के मामले में ज्यादा अच्छा है अगर नजर आए इस वाले आईफोन पर टिकी है तो इस गाइड में आपके देखने लायक ज्यादा कुछ नहीं है बस अपने बजट के हिसाब से आईफोन 11pro एंड्रॉयड फोन लेटेस्ट वर्जन वाला नहीं होगा iPhone 12 mini Speed camera performance battery backup ke sath dusri chij Hai processor Karta Hai Jitna Chhota hota hai uski performance utani hi acchi Hoti Hai Samsung Galaxy S 21NM Mein Napa Jata Hai Sal 2021 ko mat dena kar rakhte Hue 12nm se bade size ka chip naahi Lijiye to banta hai mid range phone mein 8 NMSamsung Galaxy Note 10 Tak ka price sahi hai flagship phone mein nai wali generation Qualcomm Snapdragon 845 NM size Ki Hai purani ke Mission cake shop NM wale flagship फोन की रैम का मेन इस्तेमाल मल्टीटास्किंग के लिए होता है जितनी ज्यादा रैम होगी बैकग्राउंड में उतने ही ज्यादा ऐप चल सकते हैं कम राम होने पर आपके पुराने हैं अपने आप बैकग्राउंड में बंद हो जाते हैं बजट फोन में 3GB 4GB रैम से काम चल जाता है उनका पूरा मजा 6GB रैम के साथ आता है आम बात हो गई है मगर आराम से हो जाएगा अपने हिसाब से देख सकते हैं कि आपको कितना ध्यान रखें मेमोरी कार्ड है या नहीं अगर है तो स्टोरेज कितनी चिंता करने की जरूरत नहीं है डिस्प्ले चकाचक होना चाहिए आपके फोन की स्क्रीन पर ही आपकी नजर सबसे ज्यादा टिकती है ऐसे स्क्रीन का अच्छा होना बहुत जरूरी है डिस्पले टेक्नोलॉजी में आपके सामने एलसीडी और एमोलेड का ऑप्शन एलसीडी में ब्राइटनेस ज्यादा होती है मगर 1-1 पिक्सेल बंद हो सकता है इसलिए यह पैनल बैटरी तो पता ही है साथ में कलर बहुत गजब के दिखाता है अगर एलसीडी और ऐड करना हो तो आंख बंद करके स्क्रीन की तरफ जा सकते हैं इसके अलावा और भी देखना जरूरी है चलावा स्क्रीन का दर्शन और रिफ्रेश रेट भी देखना जरूरी है कि स्क्रीन में एचडी रेजोल्यूशन किसी काम का नहीं है इस साइड में फुल एचडी स्क्रीन ही देखें रिफ्रेश रेट से फोन चलाने का एक्सपीरियंस ज्यादा होता है इसलिए इस फीचर की तरह ट्रीट किया जा सकता है नहीं होता है कैमरे में सिर्फ मेगापिक्सल का खेल नहीं मेगापिक्सल का खेल नहीं होता स्मार्टफोन कंपनी आजकल फोन के बैक पर 4 4 कैमरा लगा देती है मगर बजट और मीटर इन 4 में आमतौर पर मेन कैमरा को छोड़कर बाकी सब बस नाम बराबर होते हैं अल्ट्राटेक पक्चर में ज्यादा सीन भर सकते हैं मगर 8 मेगापिक्सल में डिटेल सही नहीं आ पाती डिटेल निकाल देते करीब की छोटी से छोटी चीज में बेहतरीन डिटेल निकाल देते हैं मगर ज्यादातर 2 मेगापिक्सल वाले माइक्रोलेंस किसी काम के नहीं होते ऐसे ही किसी फोन में 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट लेंस और किसी में 2 मेगापिक्सल का टिप्स अंतर होता है उसका मेगापिक्सल नहीं होता कैमरा का Camera Cup sensor size aperture shutter speed of phone ka processor type Karte Hain Ki phone Kaisi photo click Karega Agar Sab Kuchh megapixel Se Hota To 15000 Mein milane wale karna chahte hain मिलने वाले 64 मेगापिक्सल रिलायंस फोन आईफोन 12 को भी हरा देते हैं अगर आपके लिए दो कैमरे को कंपेयर करना चाहते हैं तो जिस फोन में बड़े साइज का संसार है उसे चुन लीजिए बैटरी और चार्जिंग स्पीड बैट्री कैपेसिटी जितनी ज्यादा उतना अच्छा कोशिश करिए कि 4000 से कम बैटरी वाला फोन ना ले साथ में यह भी ध्यान रखें आप कितनी बड़ी होगी होगी होगी हगी Agar refresh rate normal wale started Se Badhkar 90120 to battery kharch hone ki Raftar aur Tej ho jayegi Aise screen resolution Google pixel 4A Jitna Jyada Hoga battery battery capacity ke sath Nahin Hoti Hai The WhatsApp feature to Kisi smartphone Mein charging speed The water nature to Kisi smart phone mein charging speed up Nahin Hoti Hai Magar aapko chahie ki kam se kam 18 watt charging speed wala phoneGoogle pixel 5 5G len charging speed Itni Jyada Achcha aur और कांग्रेस को तो खूब जमकर कम कर कर लेते हैं मगर एक चीज है जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता कंफर्ट आप स्मार्ट हो आप हर वक्त अपने पास में रखते हैं जेब में रखने में दिक्कत होगी में भारी होगा तो इस्तेमाल करना दुखदाई बन जाएगा और जरूरत से ज्यादा बड़ा होगा तो पता चल जाता है और भजन जरूर देख लें तुम्हारी लिस्ट में बस इतना ही आप फोन खरीदते वक्त क्या चीज पर आप ध्यान जरूर दीजिएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें