शनिवार, 20 जून 2020

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 30 ऐप्स, अपने फोन से तुरंत करें डिलीट

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 30 ऐप्स, अपने फोन से तुरंत करें डिलीट

गूगल की ओर से करीब 30 मैलिशस ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है। इन ऐप्स को लाखों यूजर्स अब तक डाउनलोड कर चुके हैं। नए यूजर्स इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे लेकिन जिनके स्मार्टफोन्स में ये ऐप्स पहले से मौजूद हैं, जिन्हें फोन से फौरन डिलीट करने की सलाह दी गई है। ये ऐप्स ढेर सारे ऐड्स यूजर्स के डिवाइस में दिखाते हैं।


navbharat-times
सांकेतिक तस्वीर
   
नई दिल्ली
गूगल ने ऐंड्रॉयड यूजर्स को ऑफर किए जा रहे 30 पॉप्युलर ऐप्स प्ले स्टोर से हटा दिए हैं और ऐसे उनमें खतरनाक मैलवेयर मिलने के चलते किया गया है। अब नए यूजर्स इस ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे लेकिन इन्हें पहले ही करीब 2 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऐसे में यूजर्स को ये ऐप्स अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट करने की सलाह दी जाती है। सामने आई ऐप्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा यूजर्स ने ऐसे थर्ड-पार्टी सेल्फी ऐप्स को डाउनलोड किया है, जिनमें मैलवेयर हैं।
WhiteOps के सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने इन ऐप्स का पता लगाया और कहा कि ऐसे ऐप्स फोन में ढेर सारे ऐड दिखाने लगते हैं और बिना लिंक पर क्लिक किए यूजर्स को उनपर रीडायरेक्ट करने लगते हैं। इतना ही नहीं, कई मामलों में एक बार डाउनलोड करने के बाद यूजर्स के लिए ऐसे ऐप्स को डिलीट करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। हम यहां आपके लिए उन ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं। अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो तो फौरन उसे डिलीट कर दें।


ऐप्सइंस्टॉल
Yoriko Camera1 लाख
Solu Camera5 लाख
Lite Beauty Camera10 लाख
Beauty Collage Lite5 लाख
Beauty and Filters camera10 लाख
Photo Collage and beauty camera1 लाख
Gaty Beauty Camera5 लाख
Pand Selife Beauty Camera50 हजार
Cartoon Photo Editor and Selfie Beauty Camera10 लाख
Benbu Seilfe Beauty Camera10 लाख
Pinut Selife Beauty and Photo Editor10 लाख
Mood Photo Editor and Selife Beauty Camera5 लाख
Rose Photo Editor and Selfie Beauty Camera10 लाख
Selife Beauty Camera and Photo Editor1 लाख
Fog Selife Beauty Camera1 लाख
First Selife Beauty Camera and Photo Editor50 लाख
Vanu Selife Beauty Camera1 लाख
Sun Pro Beauty Camera10 लाख
Funny Sweet Beauty Camera5 लाख
Little Bee Beauty Camera10 लाख
Beauty Camera and Photo Editor Pro10 लाख
Grass Beauty Camera10 लाख
Ele Beauty Camera10 लाख
Flower Beauty Camera1 लाख
Best Selfie Beauty Camera10 लाख
Orange Camera5 लाख
Sunny Beauty Camera10 लाख
Pro Selfie Beauty Camera5 लाख
Selfie Beauty Camera Pro10 लाख
Elegant Beauty Cam-201950 हजार


ऐप्स में छुपे थे मैलवेयर
सामने आए ऐप्स को कुल 2 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। WhiteOps की ओर से कहा गया कि इन ऐप्स को यूजर्स के डिवाइस में ढेर सारे ऐड दिखाने के लिए डिजाइन किया गया था। पहला ऐप पब्लिश करने के बाद फ्रॉड करने वालों ने लगभग हर 11वें दिन नया ऐप पब्लिश किया। ज्यादातर ऐसे ऐप्स प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले करीब 17 दिन तक मौजूद रहे। सामने आया है कि इन ऐप्स के apk में 'पैकर्स' का इस्तेमाल कर मैलवेयर्स को छिपाया गया था।

शुक्रवार, 19 जून 2020

Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं




Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं

aajtak.in
19 June 2020
Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
1/9
साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने Galaxy Note 10 Lite की कीमतें कम कर दी हैं. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब Galaxy Note 10 Lite को असल कीमत से 4,000 रुपये कम में ही खरीदा जा सकता है. इसके अलावा भी 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
2/9
कुल मिला कर Galaxy Note 10 Lite पर 9,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.  भारत में Galaxy Note 10 Lite का बेस वेरिएंट 38,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि इसका टॉप मॉडल 40,9999 रुपये का था.
Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
3/9
सैमसंग के मुताबिक Galaxy Note 10 Lite पर दिया जाने वाला ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है.  30 जून 2020 तक ही इस फोन के सभी ऑफर्स मान्य होंगे.
Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
4/9
Samsung ने कहा है कि Galaxy Note 10 Lite का बेस वेरिएंट अब 37,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 8GB रैम वेरिएंट वाला मॉडल 39,999 रुपये में मिलेगा.
Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
5/9
5,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक पाने के लिए आपके पास  सिटी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. कैशबैक और कंपनी के तरफ से दिए जानें वाले डिस्काउंट के बाद Galaxy Note 10 Lite को कस्टमर्स 32,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
6/9
Galaxy Note 10 Lite के 8GB वेरिएंट पर कैशबैक और डिस्काउंट के बाद इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत पर ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. Galaxy Note सीरीज कंपनी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. इसके साथ एस पेन दिया जाता है और प्रोड्क्टिविटी के लिए इस फैबलेट का एक अलग स्थान है. डिस्प्ले के मामले में सैमसंग अपने राइवल्स से आगे है.
Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
7/9
Galaxy Note 10 Lite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED Infinity O डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है.
Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
8/9
Galaxy Note 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें डुअल पिक्सल ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन टेक दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
Galaxy Note 10 Lite ऑफर, 9000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं
9/9
Galaxy Note 10 Lite में  ब्लूटूथ एनेबल्ड S Pen दिया गया है. इसके साथ एयर कमांड फीचर भी है जिसके तहत यूजर्स फोटोज क्लिक कर सकते हैं, प्रेजेंटेशन को नेविगेट कर सकते हैं. इसके साथ ही एस पेन की मदद से फोटोज और वीडियोज को एडिट भी की जा सकती हैं. 

Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 3GB डेटा

aajtak.in
19 June 2020
Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 3GB डेटा
1/6
हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्लान्स पेश किए हैं. कंपनी ने कुछ ऐड-ऑन प्लान्स भी उतारे हैं, जिनमें डेटा बेनिफिट्स के साथ 999 रुपये की वैल्यू वाला Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. फिलहाल कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग घरों में हैं. ऐसे में डेटा कंजप्शन भी बढ़ गया है. हम यहां आपको जियो के उन प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें रोज 3GB डेटा मिलता है.

Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 3GB डेटा
2/6
सबसे पहले जियो के 401 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो कंपनी अपने इस प्लान में रोज 3GB डेटा देती है. 3GB हाई स्पीड डेली डेटा के अलावा इसमें एडिशनल 6GB डेटा भी दिया जाता है. इस तरह इस प्लान में कुल 90GB डेटा ग्राहकों को मिलता है. डेटा के अलावा इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट और 100SMS भी दिए जाते हैं.
Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 3GB डेटा
3/6
इन सब बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान में 999 रुपये की वैल्यू वाला Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 3GB डेटा
4/6
इसके बाद कंपनी के 999 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें रोज 3GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 252GB डेटा मिलता है. डेटा बेनिफिट्स के अलावा इसमें फ्री ऑन नेट कॉलिंग, ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स और रोज 1000SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है और इसमें जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.
Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 3GB डेटा
5/6
अंत में कंपनी के 349 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो कुछ समय पहले तक केवल यही एकमात्र जियो का प्लान था, जिसमें रोज 3GB डेटा दिया जाता था. हालांकि, अब कंपनी के पास तीन ऐसे प्लान्स हैं. जियो के 349 रुपये वाले प्लान में कुल 84GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा इसमें फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं. साथ ही इसमें जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 3GB डेटा
6/6
जियो का ये प्लान 401 रुपये वाले प्लान से काफी हद तक मिलता जुलता है. केवल एक बड़ा अंतर ये है कि 401 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    Internet connection established

    GO ONLINE


    एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? | Aircraft's Maximum Altitude ? #aircraft

    एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है? मानव सभ्यता ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज हम उन विमानों को देख स...