48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरे के साथ सैमसंग का एक और स्मार्टफोन आने वाला है। इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी A21s होगा।
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी का सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन होगा, जिसे अगले हफ्ते लाया जा रहा है। स्मार्टफोन की खासियत इसमें मिलने वाला 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच होगी और इसकी बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से की जाएगी।
दो वेरियंट में आएगा Galaxy A21s
रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए21s स्मार्टफोन दो वेरियंट- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज में आ सकता है। यह कंपनी की ए सीरीज का इस साल आने वाला चौथा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले 2020 में ही कंपनी भारत में गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A71 और गैलेक्सी A31 लॉन्च कर चुकी है। स्ट्रैटजी ऐनालिटिक्स की रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए51 को ग्लोबल बेस्टसेलर स्मार्टफोन बताया गया है।
Samsung Galaxy A51 स्पेसिफिकेशन्स
| परफॉर्मेंस | Samsung Exynos 9 Octa |
| स्टोरेज | 128 GB |
| कैमरा | 48+12+5+5 MP |
| बैटरी | 4000 mAh |
| डिस्प्ले | 6.5" (16.51 cm) |
| रैम | 6 GB |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें