शुक्रवार, 12 जून 2020

48MP कैमरे के साथ आ रहा सैमसंग का एक और धांसू फोन


48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरे के साथ सैमसंग का एक और स्मार्टफोन आने वाला है। इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी A21s होगा।

   
नई दिल्ली।
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी का सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन होगा, जिसे अगले हफ्ते लाया जा रहा है। स्मार्टफोन की खासियत इसमें मिलने वाला 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच होगी और इसकी बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से की जाएगी।
बता दें कि ए-सीरीज के जरिए सैमसंग भारत में बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करती है। हाल ही में कंपनी ने इसी सीरीज का Galaxy A31 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। फोन में 6.5 इंच का इनफिनिटो-O डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।


Samsung Galaxy A31
दो वेरियंट में आएगा Galaxy A21s
रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए21s स्मार्टफोन दो वेरियंट- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज में आ सकता है। यह कंपनी की ए सीरीज का इस साल आने वाला चौथा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले 2020 में ही कंपनी भारत में गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A71 और गैलेक्सी A31 लॉन्च कर चुकी है। स्ट्रैटजी ऐनालिटिक्स की रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए51 को ग्लोबल बेस्टसेलर स्मार्टफोन बताया गया है।

कुछ ऐसे थे Galaxy A31 के फीचर्स
बात करें हाल ही में आए गैलेक्सी ए31 की, तो इसमें 48+8+5+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया था। इसमें 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। जहां तक उम्मीद है, सैमसंग का नया फोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में गैलेक्सी ए31 से नीचे रहेगा।
Samsung Galaxy A51 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंसSamsung Exynos 9 Octa
स्टोरेज128 GB
कैमरा48+12+5+5 MP
बैटरी4000 mAh
डिस्प्ले6.5" (16.51 cm)
रैम6 GB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? | Aircraft's Maximum Altitude ? #aircraft

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है? मानव सभ्यता ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज हम उन विमानों को देख स...