गुरुवार, 11 जून 2020

सैमसंग का नया सस्ता फोन, निकाल सकेंगे बैटरी

 | Updated: 11 Jun 2020, 03:08 PM

सैमसंग जल्द ही नया किफायती स्मार्टफोन ला सकती है। सैमसंग का यह फोन रिमूवबल बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में 1जीबी की रैम दी जा सकती है।


navbharat-times
Image- android central
   
नई दिल्ली
सैमसंग ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy A01 लॉन्च किया था। सैमसंग की गैलेक्सी A सीरीज में फिलहाल यह सबसे किफायती स्मार्टफोन है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमंसग अब गैलेक्सी A01 स्मार्टफोन का सस्ता वेरियंट लाने की तैयारी में है। सैमसंग का यह किफायती स्मार्टफोन रिमूवबल बैटरी के साथ आ सकता है। यानी, इस फोन की बैटरी को निकाला जा सकता है। सैमसंग के इस फोन का नाम गैलेक्सी A01e हो सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर नजर आया है।
नए फोन में हो सकती है 3,000 mAh की बैटरी
सैमसंग का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A013F के साथ गीकबेंच 4 पर दिखा है। यह सैमसंग गैलेक्सी A01e हो सकता है। सैमसंग का स्मार्टफोन Galaxy A01 पिछले साल SM-A015F मॉडल नंबर के साथ आया था। गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि सैमसंग के रिमूवबल बैटरी वाले फोन Galaxy A01e में मीडियाटेक MT6739 क्वॉड-कोर प्रोसेसर होगा। पिछले साल आए सैमसंग गैलेक्सी A01 स्मार्टफोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई थी। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी A01 के नए वेरियंट में इतनी ही कैपसिटी की बैटरी हो सकती है।

1GB रैम के साथ आ सकता है फोनगीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A01e स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI के साथ आएगा। सैमसंग का यह फोन 1GB की रैम के साथ आ सकता है। सिंगल कोर टेस्ट में इस स्मार्टफोन का स्कोर 542 पॉइंट रहा। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट में फोन का स्कोर 1468 पॉइंट रहा। हालांकि, लिस्टिंग से फोन के कैमरा सेटअप का खुलासा नहीं हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी 01 स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग ने हाल में भारत में Galaxy A31 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ इंफीनिटी U डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio P65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 6GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A01 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंसSnapdragon 439
स्टोरेज16 GB
कैमरा13 MP + 2 MP
बैटरी3000 mAh
डिस्प्ले5.7" (14.48 cm)
रैम2 GB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? | Aircraft's Maximum Altitude ? #aircraft

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है? मानव सभ्यता ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज हम उन विमानों को देख स...