बुधवार, 10 जून 2020

Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, ये हैं टॉप डील्स


aajtak.in
09 June 2020
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, ये हैं टॉप डील्स
1/7
  • Samsung द्वारा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग डेज सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत आज यानी 9 जून से हुई है जो 12 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर कुछ ऑफर्स के साथ भारी डिस्काउंट दे रही है. इन ऑफर्स में 4,000 रुपये तक कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और सैमसंग केयर प्लस प्लान पर स्पेशल डील्स शामिल हैं. स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट देने के साथ ही कंपनी कुछ ऑफर्स टैबलेट्स और वियरेबल्स पर भी दे रही है.
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, ये हैं टॉप डील्स
2/7
  • ये हैं टॉप डील्स:

Samsung Galaxy S20 सीरीज: Flipakrt पर अभी Galaxy S20 के 8GB/128GB की बिक्री 70,499 रुपये में और Galaxy S20 Ultra के 12GB/128GB वेरिएंट की बिक्री 97,999 रुपये में की जा रही है. सेल के दौरान HDFC बैंक कार्ड यूजर्स 4,000 रुपये तक इंस्टैंट कैशबैक का फायदा उठा पाएंगे. इसके अलावा ग्राहकों को सैमसंग केयर प्लस पैकेज 2,499 रुपये में मिलेगा.
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, ये हैं टॉप डील्स
3/7
  • ये ऑफर्स Galaxy S20 Ultra, Galaxy S20+ और Galaxy S20 स्मार्टफोन्स पर वैलिड हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? | Aircraft's Maximum Altitude ? #aircraft

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है? मानव सभ्यता ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज हम उन विमानों को देख स...