शनिवार, 6 जून 2020

तो इस तारीख को लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी Note 20 और Fold 2

 | Updated: 06 Jun 2020, 01:11 PM

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी फोल्ड 2 लाने जा रही है। एक रिपोर्ट में इनकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ है।

फोटो क्रेडिट: Onleaks
   
नई दिल्ली।
सैमसंग के गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी फोल्ड 2 स्मार्टफोन काफी चर्चा में है। एक ताजा रिपोर्ट में इनकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 5 अगस्त को गैलेक्सी नोट अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस ऑनलाइन इवेंट में ही इन दोनों फोन को लॉन्च किया जाएगा।
गैलेक्सी नोट 20 में होगा 108MP कैमरा
रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग Galaxy Note 20 स्मार्टफोन में 6.9 इंच का WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फ़ोन में Exynos 992 या स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। साथ में गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा फोन भी लॉन्च किया जा सकता है।


galaxy fold
ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया होगा। फोन में 50x डिजिटल जूम का फीचर भी मिलेगा।

ऐसा होगा गैलेक्सी फोल्ड 2
वही बात करें गैलेक्सी फोल्ड 2 की, तो इसमें 7.59 इंच का डिस्प्ले दिया होगा जिसका रेजोलूशन 2213 x 1689 पिक्सेल होगा। यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। फोन का कवर डिस्प्ले 6.32 इंच का होगा। यह स्मार्टफोन S Pen सपॉर्ट करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? | Aircraft's Maximum Altitude ? #aircraft

एक एरोप्लेन अधिकतम कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है? मानव सभ्यता ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज हम उन विमानों को देख स...