| Updated: 06 Jun 2020, 01:11 PM
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी फोल्ड 2 लाने जा रही है। एक रिपोर्ट में इनकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ है।
सैमसंग के गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी फोल्ड 2 स्मार्टफोन काफी चर्चा में है। एक ताजा रिपोर्ट में इनकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 5 अगस्त को गैलेक्सी नोट अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस ऑनलाइन इवेंट में ही इन दोनों फोन को लॉन्च किया जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया होगा। फोन में 50x डिजिटल जूम का फीचर भी मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें